सीवर चैंबर व लाइन हो रही चोक, लोग परेशान

जागरण संवाददाता, रुड़की : शहर में जगह-जगह सीवर चैंबर एवं लाइनें चोक हो रही हैं। ऐस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:14 PM (IST)
सीवर चैंबर व लाइन हो रही चोक, लोग परेशान
सीवर चैंबर व लाइन हो रही चोक, लोग परेशान

जागरण संवाददाता, रुड़की : शहर में जगह-जगह सीवर चैंबर एवं लाइनें चोक हो रही हैं। ऐसे में गंदा पानी गलियों में बह रहा है और उससे दुर्गंध उठ रही है। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

मकतूलपुरी, पश्चिमी अंबर तालाब, इमली रोड, पुरानी तहसील समेत कई स्थानों पर सीवर चैंबर तो कहीं पर लाइन चोक हो गई हैं। जिस वजह से सीवर आगे नहीं जा पा रहा है। वहीं चैंबर और नालियां चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। विभिन्न क्षेत्रों से आए दिन जल संस्थान के पास चैंबर एवं लाइन चोक होने की शिकायत आ रही हैं। मकतूलपुरी निवासी दीपक धीमान ने बताया कि उनके घर के सामने सीवर लाइन चोक हो रखी है। जिस वजह से पानी आगे नहीं जा पा रहा है और घरों के आगे पानी जमा हो रहा है। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं गंदगी से बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। बताया कि शिकायत के बाद जल संस्थान के कर्मचारियों की ओर से इसे ठीक किया जाता है, लेकिन दो-चार दिन बाद फिर से समस्या खड़ी हो जाती है। पुरानी तहसील निवासी मोंटू चौहान ने बताया कि उन्होंने भी जल संस्थान के कार्यालय में सीवर लाइन चोक होने की शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि बार-बार लाइन चोक होने से दिक्कत आ रही हैं। उधर, जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता जुनैद गौड़ के अनुसार एडीबी की ओर से सीवर प्रोजेक्ट का कार्य किए जाने से सीवर की कई लाइनों और चैंबरों में मलबा चला गया है। इस वजह से कुछ स्थानों पर चैंबर व लाइन चोक होने की समस्या सामने आ रही है। उनके अनुसार जहां से भी शिकायत आती है उसे तत्काल ठीक करवाने का प्रयास किया जाता है।

chat bot
आपका साथी