हरिद्वार: पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरीश कुमार का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक और हरिद्वार की राजनीति के स्तंभ अमरीश कुमार का निधन हो गया है। उनके निधन पर राजनीतिक हलकों में शोक है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से वे बीमार थे।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 09:34 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 09:52 PM (IST)
हरिद्वार: पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरीश कुमार का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंबरीश कुमार का निधन।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के समय हरिद्वार से विधायक रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता अंबरीष कुमार का बुधवार तड़के लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन की खबर से कांग्रेस सहित तमाम राजनैतिक, सामाजिक संगठनों और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। कनखल श्मशान घाट पर हजारों नम आंखों के बीच उनकी बेटी प्रियंवदा ने चिता को मुखाग्नि दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम हरीश रावत सहित तमाम बड़ी राजैनतिक हस्तियों ने अंबरीष कुमार के निधन पर शोक जताया है।

पूर्व विधायक अंबरीष कुमार पिछले कोरोना काल से ही अस्वस्थ चल रहे थे। कुछ दिन पहले उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था, पर बाद में हालत बिगड़ती चली गई। बुधवार तड़के उन्होंने ज्वालापुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। अंबरीष कुमार के निधन का समाचार पाकर उनके आवास पर पूरी पंचपुरी से लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। ज्वालापुर से अश्रूपूर्ण माहौल के बीच शुरू हुई शवयात्रा जब कनखल श्मशान घाट पहुंची तो पहले से हजारों लोग अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए खड़े थे। बेटी प्रियवंदा ने चिता को मुखाग्नि दी। वहीं, कनखल श्मशान घाट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, रुड़की से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा, लक्सर विधायक संजय गुप्ता, कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, संजय पालीवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, पूर्व महापौर मनोज गर्ग, पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरैशी व मकबूल कुरैशी, मुरली मनोहर, धर्मपाल ठेकेदार, पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद, पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, अशोक शर्मा, राजन मेहता, मास्टर जगपाल सैनी, राजीव चौधरी, वरुण बालियान, पार्षद अनुज सिंह, इसरार अहमद, अमन गर्ग, दीपक मिश्रा, शुभम मंडोला आदि पार्षद सहित कांग्रेस, भाजपा सहित तमाम राजनैतिक दलों, व्यापार मंडल, श्रमिक संगठनों और दूर-दूर से पहुंचे समर्थकों ने श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें- Indira Hridyesh Death: कांग्रेस की दिग्गज नेेता इंदिरा हृदयेश का हार्ट अटैक से न‍िधन, पार्टी मीटिंग में भाग लेने गई थीं दिल्ली

chat bot
आपका साथी