पेंशन बहाली की मांग को लेकर पीएम को भेजे पोस्टकार्ड

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा के तत्वावधान में राजकीय शिक्षकों ने पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड प्रेषित किए। कर्मचारियों ने पेंशन बहाली तक आंदोलन जारी रखने की बात कही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:21 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:21 PM (IST)
पेंशन बहाली की मांग को लेकर पीएम को भेजे पोस्टकार्ड
पेंशन बहाली की मांग को लेकर पीएम को भेजे पोस्टकार्ड

लक्सर: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा के तत्वावधान में राजकीय शिक्षकों ने पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड प्रेषित किए। कर्मचारियों ने पेंशन बहाली तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। शिक्षक नेता विवेक सैनी ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2005 के बाद नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों की पेंशन समाप्त कर कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात किया है। इससे कर्मचारियों में मायूसी है। सरकार का यह फैसला तानाशाही है। जब तक सरकार अपना फैसला नहीं बदलती, तब तक कर्मचारी एकजुट होकर आंदोलन करते रहेंगे। इस दौरान शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पोस्टकार्ड लिखकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को प्रेषित किए। पोस्टकार्ड प्रेषित करने वालों में विवेक सैनी, अरविद कुमार, शीशराम यादव, आलोक पवार, आरके सिंह, सुशील चौधरी, गजेंद्र राजपूत आदि शामिल रहे। (संसू)

chat bot
आपका साथी