सार्थक व मुस्कान ने फेंका सबसे दूर चक्का

खेल महाकुंभ के तहत कोर कालेज में चल रही खेलकूद प्रतियोगिताओं में मंगलवार को दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभाग का लोहा मनवाया। चक्का फेंक में सार्थक व मुस्कान ने सबसे दूर चक्का फेंककर पहला स्थान हासिल किया। लवी व निकिता चौधरी ने दूसरा और हर्ष चौधरी व आकांक्षा चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। भाला फेंक में सौरभ मुस्कान प्रथम अभिषेक व हर्षिका द्वितीय तथा महेश गिरि व पिकी तृतीय स्थान पर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 07:29 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 07:29 PM (IST)
सार्थक व मुस्कान ने फेंका सबसे दूर चक्का
सार्थक व मुस्कान ने फेंका सबसे दूर चक्का

संवाद सहयोगी, रुड़की: खेल महाकुंभ के तहत कोर कालेज में चल रही खेलकूद प्रतियोगिताओं में मंगलवार को दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभाग का लोहा मनवाया। चक्का फेंक में सार्थक व मुस्कान ने सबसे दूर चक्का फेंककर पहला स्थान हासिल किया। लवी व निकिता चौधरी ने दूसरा और हर्ष चौधरी व आकांक्षा चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। भाला फेंक में सौरभ, मुस्कान प्रथम, अभिषेक व हर्षिका द्वितीय तथा महेश गिरि व पिकी तृतीय स्थान पर रहे।

क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल और शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग रुड़की के मैदान में चल रहे खेल महाकुंभ के दूसरे दिन भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में 14, 17 और 21 वर्ष आयुवर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में रितिक शर्मा और दिव्या यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि अंकुश कुमार व आराधना द्वितीय व प्रियांशु बिष्ट व मानसी सहगल तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में अंकुर कुमार व जेसमी प्रथम, अनस व पिकी द्वितीय और भानू प्रताप सिंह व हिमांशी तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में आर्यवीर सिंह व इंशा प्रथम, निर्देश कुमार व तानिया पुंडीर द्वितीय, संजू व अंशिका तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में आयुष सैनी व जेसमी, अक्षय कुमार व शीतल और गौरव व सलोनी क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में सौरभ व दिव्या, अभिषेक सैनी व पलक सैनी और अर्शलान व पिकी क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह ऊंची कूद में सलमान और हर्षिका ने पहला स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर रिले दौड़ के बालक वर्ग अभिषेक, अंकुश, कर्ण डबराल और रितिक शर्मा पहले स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में खुशी, दिव्या यादव व आराधना ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप खंकरियाल, पीटीआइ मंजीत राणा, अंजेश, अमरपाल एवं समीर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी