आक्रोशित ग्रामीणों ने नाले की सफाई रोकी

नगर निगम की ओर से शिवपुरम में नाले की सफाई कराई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:03 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:03 PM (IST)
आक्रोशित ग्रामीणों ने नाले की सफाई रोकी
आक्रोशित ग्रामीणों ने नाले की सफाई रोकी

रुड़की: नगर निगम की ओर से शिवपुरम में नाले की सफाई कराई जा रही है। सोमवार को शिवपुरम पूर्वी गली नंबर 10 में अधूरे नाले की सफाई के लिए जब कर्मचारी पहुंचे तो रहीमपुर गांव के ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया।

ग्रामीणों का कहना था कि गंदे पानी की निकासी पिछले पांच वर्षों से उनके खेतों को बर्बाद कर रही है। खेतों में गंदा पानी आने से ग्रामीणों की सैकड़ों बीघा जमीन बर्बाद हो गई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने नाले को बंद करने की बात कही। ग्रामीणों के नाले की सफाई का कार्य रोकने की सूचना पाकर महापौर गौरव गोयल मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को जल्द ही इस समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया। महापौर के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। इस मौके पर सतीश शर्मा, अरविद पंवार, डालचंद शर्मा, जितेंद्र रावत, हेमा बिष्ट, फूल सिंह, अंशुल आदि मौजूद रहे। (जासं)

chat bot
आपका साथी