रुड़की और भगवानपुर बन रहा नकली दवाओं का गढ़

रुड़की और भगवानपुर नकली दवाओं के गढ़ बन चुके हैं। भगवानपुर में नकली दवा फैक्ट्री के पकड़े जाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार यहां नकली दवा फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी है। माफिया को नकली दवा बनाने के मामले में रुड़की व भगवानपुर सबसे मुफीद जगह लगती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:43 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:43 PM (IST)
रुड़की और भगवानपुर बन रहा नकली दवाओं का गढ़
रुड़की और भगवानपुर बन रहा नकली दवाओं का गढ़

संवाद सहयोगी, रुड़की: रुड़की और भगवानपुर नकली दवाओं के गढ़ बन चुके हैं। भगवानपुर में नकली दवा फैक्ट्री के पकड़े जाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार यहां नकली दवा फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी है। माफिया को नकली दवा बनाने के मामले में रुड़की व भगवानपुर सबसे मुफीद जगह लगती है।

भगवानपुर के सिकंदरपुर में पुलिस ने नकली दवा फैक्ट्री पकड़ी है। यहां से भारी मात्रा में नकली दवाएं पकड़ी गई हैं। इससे पहले औषधि नियंत्रण विभाग ने पांच माह पहले दिसंबर में आदर्शनगर, सोलानीपुरम और भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में नकली दवा बनाने का भंडाफोड़ किया था। यहां से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की नकली दवाएं बरामद की गई थी। वहीं भगवानपुर में भी नकली दवा की फैक्ट्री पकड़ी गई थी, जहां यह दवाएं बनाई जा रही थी। इसके अलावा रुड़की के मेहवड़ और सलेमपुर में भी नकली दवाओं की फैक्ट्री पिछले साल पकड़ी गई थी। दो साल पहले भगवानपुर क्षेत्र के चुडि़याला में भी भाजपा नेता के भाई की नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी है। जबकि, इससे पहले रामनगर औद्योगिक क्षेत्र, शिवपुरम, चंद्रपुरी से भी नकली दवा फैक्ट्री पकड़ी गई थी। नकली दवाओं के साथ-साथ नशे की दवाओं का भी कारोबार रुड़की एवं आसपास के क्षेत्रों में जमकर फल-फूल रहा है। पिछले माह औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने कलियर एवं नारसन से नशीली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी थी। कई आरोपितों को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार भी किया गया था। औषधि नियंत्रण विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि नकली दवा का काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी