धोखे से ग्रामीण की भूमि बेचने पर केस

संवाद सूत्र, लक्सर: ग्रामीण की भूमि का कूटरचना कर फर्जी बैनामा कराए जाने का मामला सामने आय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 09:36 PM (IST)
धोखे से ग्रामीण की  भूमि बेचने पर केस
धोखे से ग्रामीण की भूमि बेचने पर केस

संवाद सूत्र, लक्सर: ग्रामीण की भूमि का कूटरचना कर फर्जी बैनामा कराए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने मामले में चार नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पथरी थाना क्षेत्र के रानीमाजरा गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र स्व. वेदपाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसने फतवा गांव निवासी सुल्हड पुत्र हरवंश से फतवा गांव स्थित 0.8880 हेक्टेयर भूमि क्रय की थी। उक्त भूमि का बैनामा 20 अप्रैल 2007 को उसके नाम कराया गया। इसके बाद से वह भूमि पर काबिज है। मनोज कुमार के अनुसार लेकिन आरोपित बृजपाल पुत्र राजाराम निवासी ग्राम रानीमाजरा ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी भूमि से 0.4780 हेक्टेयर भूमि का एक फर्जी बैनामा 29 सितंबर 2015 को अपने नाम करा लिया। मनोज कुमार के अनुसार आरोपितों ने किसी अज्ञात व्यक्ति को मनोज कुमार दर्शाते हुए उसके नाम से अपने नाम भूमि का बैनामा कराया, जबकि उसने बृजपाल के नाम बैनामा नहीं किया था। बैनामे पर विक्रेता की जगह उसका नाम दर्ज है, लेकिन फोटो नहीं लगी है। उसके हस्ताक्षर आदि फर्जी हैं। मनोज ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

तहरीर पर पुलिस ने आरोपित बृजपाल पुत्र राजाराम निवासी ग्राम रानीमाजरा, नीरज पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम इस्माइलपुर, विरेंद्र पुत्र चंद्रपाल निवासी मोहनावाला, वीरेंद्र निवासी लक्सर व एक अज्ञात पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी