ऑनलाइन राखियां भेजकर मनाया रक्षाबंधन

आनंदस्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर में छात्राओं ने ऑनलाइन राखी भेजकर रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:37 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:37 PM (IST)
ऑनलाइन राखियां भेजकर मनाया रक्षाबंधन
ऑनलाइन राखियां भेजकर मनाया रक्षाबंधन

रुड़की: आनंदस्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर में छात्राओं ने ऑनलाइन राखी भेजकर रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारत एक विविध संस्कृति वाला देश है। पूरे वर्ष कोई न कोई उत्सव रहता है। भले ही कोरोना का संक्रमण हो, तमाम तरह की बंदिश हो, लेकिन हर कोई अपने पर्व को सावधानी बरतते हुए श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मना रहा है। सबको एक सूत्र में पिरोने का काम किया जा रहा है। प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने कहा कि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन प्रतिवर्ष रक्षाबंधन मनाया जाता है। विद्यालय की छात्राओं ने जहां ऑनलाइन राखियां भेजी। वहीं विद्यालय के छात्रों ने भी इस पर्व पर तमाम पोस्टर आदि बनाकर भेजे हैं।(जासं)

chat bot
आपका साथी