संस्थानों का निजीकरण बंद करे सरकार: भीम आर्मी

बहादराबाद भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकारी संस्थानों के निजीकरण ए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:44 PM (IST)
संस्थानों का निजीकरण  बंद करे सरकार: भीम आर्मी
संस्थानों का निजीकरण बंद करे सरकार: भीम आर्मी

बहादराबाद: भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकारी संस्थानों के निजीकरण, एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण व कृषि विधेयक के मुद्दे पर बहादराबाद में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा देश में जातिवाद व पूंजीवादी व्यवस्था थोप रही है, जिससे कमजोर, शोषित, वंचित वर्ग के लोग बरबादी के कगार पर खड़े हैं। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए किसान विरोधी बिल को तत्काल रद करने की मांग की। सरकारी संस्थानों का निजीकरण बंद करने, निजी क्षेत्र में भी एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण दिए जाने व युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग भी की गई। ज्ञापन देने वालों में विधानसभा प्रभारी प्रशांत कुमार, विधान सभा उपाध्यक्ष रोबिन गौतम, रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष शिवकुमार, डिकिन, कलीम कुरैशी, अंकुश कुमार, मोहसिन मलिक, राव इमरान, शाहवेज मलिक, प्रदीप कुमार, शिवम, आरिफ सलमानी, संजू नौटियाल, रोहित आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी