ऊर्जा निगम के 38 लाइनमैन को तीन माह से वेतन नहीं

जागरण संवाददाता रुड़की रुड़की मंडल के विभिन्न बिजलीघर पर तैनात 38 लाइनमैन को तीन माह स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:11 AM (IST)
ऊर्जा निगम के 38 लाइनमैन को तीन माह से वेतन नहीं
ऊर्जा निगम के 38 लाइनमैन को तीन माह से वेतन नहीं

जागरण संवाददाता, रुड़की: रुड़की मंडल के विभिन्न बिजलीघर पर तैनात 38 लाइनमैन को तीन माह से वेतन नहीं मिल पाया है। तीन माह पहले लाइनमैन के संगठन के सचिव की खंभे से गिरकर मौत होने के बाद से अनुबंध अटक गया है।

ऊर्जा निगम रुड़की मंडल में अधिकांश कर्मचारी विभिन्न स्वयं सहायता समूह के माध्यम से निगम को सेवाएं दे रहे हैं। अक्टूबर में रुड़की के नीलम बिजलीघर पर तैनात कर्मचारी इरशाद की उस समय मौत हो गई थी, जब वह खंभे पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था। इसी दौरान खंभा टूटकर नीचे गिर गया था। इरशाद स्वयं सहायता समूह का सचिव भी था। उसी से अनुबंध किया हुआ था। बताया जाता है कि करीब दो साल का जीएसटी आदि भी जमा नहीं हो सका है। नए सचिव के साथ अनुबंध करने में निगम को भी दिक्कत आ रही है। वहीं तीन माह से अनुबंध न होने के चलते 38 कर्मचारियों का वेतन अटक गया है। कर्मचारियों की मानें तो यदि इसी बीच किसी तरह का हादसा किसी कर्मचारी के साथ होता है तो उसे क्लेम आदि मिलना मुश्किल हो जाएगा। कर्मियों ने इस मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर उप महाप्रबंधक रुड़की मंडल शेखर चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। एक दो दिन में इस समस्या का हल कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी