हल्द्वानी, मेरठ,, गोलीकांड में चीनू गैंग का फरार आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे

गैस गोदाम पर फायरिग के मामले में पुलिस ने चीनू गैंग के एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 04:15 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 04:15 PM (IST)
हल्द्वानी, मेरठ,, गोलीकांड में चीनू गैंग का फरार आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
हल्द्वानी, मेरठ,, गोलीकांड में चीनू गैंग का फरार आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे

जागरण संवाददाता, रुड़की: गैस गोदाम पर फायरिग के मामले में पुलिस ने चीनू गैंग के एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपित ने चीनू पंडित के कहने पर घटना के बाद शूटर की बाइक अपने घर में खड़ी कराई थी। साथ ही आरोपित को 20 हजार रुपये की रकम उपलब्ध कराई थी।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर स्थित एकता गैस एजेंसी के गोदाम पर 9 सितंबर को चीनू पंडित ने अपने गुर्गों से गोली चलवाई थी, जिसमें करनाल हरियाणा का ट्रक चालक सुरेंद्र के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने चीनू पंडित के भाई मोनू उर्फ राजीव, मुकुल त्यागी को गिरफ्तार किया था। मुकुल त्यागी की रुड़की जेल में चीनू से मुलाकात हुई थी। आकाश त्यागी हत्याकांड में दो गवाह पर दबाव बनाने के लिए यह फायरिग कराई गई थी। पुलिस ने इसके बाद शूटर सद्दाम को निवासी कीरतपुर बिजनौर को भी गिरफ्तार किया था। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने चीनू पंडित के एक और गुर्गे को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नामअनुज उर्फ नीलू जाट निवासी मंडावली, कोतवाली मंगलौर है। विवेचक देवराज शर्मा ने बताया आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। इसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है। बताया कि चीनू के कहने पर इसने बाइक अपने यहां खड़ी कराते हुए शूटरों के लिए रकम का इंतजाम कराया था। वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि इस मामले में अमित निवासी गाजियाबाद अभी फरार है। चीनू पंडित रुड़की जेल में बंद है। उसे भी इस मामले में रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी