अवैध खनन पर छापा, एचएम मशीन समेत 10 वाहन पकड़े

बुग्गावाला थाना प्रभारी के आइसोलेट होने का फायदा उठा रहे खनन माफिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:41 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 03:45 AM (IST)
अवैध खनन पर छापा, एचएम मशीन समेत 10 वाहन पकड़े
अवैध खनन पर छापा, एचएम मशीन समेत 10 वाहन पकड़े

जागरण संवाददाता, रुड़की: बुग्गावाला थाना प्रभारी के आइसोलेट होने का फायदा उठा रहे खनन माफिया को पुलिस ने तगड़ा झटका दिया। पुलिस ने छापा मारकर अवैध खनन में लगी एचएम मशीन समेत 10 वाहन पकड़ लिए। पुलिस को देखकर खनन माफिया भाग खड़े हुए।

पिछले कुछ समय से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कोरोना संक्रमित होने से आइसोलेट है। अधिकारियों के आइसोलेट होने का फायदा उठाते हुए खनन माफिया खनन करने में लगे हैं। ग्रामीण भी लगातार शिकायत कर रहे थे। शनिवार की सुबह बुग्गावाला क्षेत्र के एक ग्रामीण ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को सूचना दी कि थाने के निकट नदी में माफिया एचएम मशीन से बड़े पैमाने पर अवैध खनन करने में लगे हैं। अवैध खनन की शिकायत मिलने पर एसपी देहात ने बुग्गावाला थाना की महिला दारोगा विशाखा असवाल को पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी देहात के निर्देश पर पुलिस टीम ने नदी में छापा मारा। पुलिस की कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मच गया। कुछ खनन माफिया वाहन लेकर जंगल में भाग गए। जबकि, कुछ माफिया खनन से लदे वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने काफी दूर तक पीछा भी किया लेकिन, आरोपित हाथ नहीं आए। पुलिस ने मौके से 10 वाहन कब्जे में ले लिए। थाने लाकर इन वाहनों को सीज कर दिया गया। एसपी देहात ने बताया कि खनन माफिया के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी