पुलिस ने धरना दे रहे ग्रामीणों को हटवाया

ब्लॉक नारसन के झबीरण गांव में बन रहे कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का विरोध कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने जबरन हटवा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:09 PM (IST)
पुलिस ने धरना दे रहे ग्रामीणों को हटवाया
पुलिस ने धरना दे रहे ग्रामीणों को हटवाया

मंगलौर : ब्लॉक नारसन के झबीरण गांव में बन रहे कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का विरोध कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने जबरन हटवा दिया। साथ ही, उनके लगाए टेंट को भी हटवाया।

नारसन विकासखंड के झबीरण ग्राम पंचायत में छह लाख रुपये की लागत से ग्रामीणों की सुविधा के लिए कॉमन सर्विस सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। बुधवार को कुछ ग्रामीणों ने निर्माण कार्य का विरोध करते हुए निर्माण स्थल के बाहर टेट लगा दिया और धरने पर बैठ गए। साथ ही हंगामा करते हुए निर्माण कार्य को भी रुकवा दिया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान सुधीर तोमर एवं ग्राम विकास अधिकारी विमला देवी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। उन्होंने बताया कि पंचायत की जमीन पर कुछ ग्रामीणों ने कब्जा किया था। कब्जे हटवाकर यहां पर सीएससी बनाया जा रहा है, जिसका कुछ ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। इस पर मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने धरना दे रहे ग्रामीणों को वहां से हटवाया। साथ ही दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के निर्देश भी दिए। (संस)

chat bot
आपका साथी