डेढ़ लाख रुपये लूटे जाने की सूचना पर दौड़ी पुलिस

कार सवार बदमाशों के हथियारों के बल पर ट्रक चालक से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:18 PM (IST)
डेढ़ लाख रुपये लूटे जाने  की सूचना पर दौड़ी पुलिस
डेढ़ लाख रुपये लूटे जाने की सूचना पर दौड़ी पुलिस

संवाद सहयोगी, मंगलौर : कार सवार बदमाशों के हथियारों के बल पर ट्रक चालक से डेढ़ लाख रुपये लूटे जाने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने छानबीन कर आधे घंटे में ही मामले का पर्दाफाश कर दिया। ट्रक चालक से ही लूट की रकम मिली है।

उत्तर प्रदेश के हापुड की देवलोक कॉलोनी निवासी अंकुर यादव के ट्रक पर चालक सोनू निवासी ग्राम नयागांव थाना स्याना जिला बुलंदशहर है। वह 28 अक्टूबर को बुलंदशहर से इलेक्ट्रोनिक सामान भरकर श्रीनगर गढ़वाल के लिए चला था। शुक्रवार को श्रीनगर से वापस लौटते समय सोनू को ऋषिकेश से कुछ दुकानदारों ने डेढ़ लाख की रकम दी थी। रात्रि करीब 10 बजे सोनू ने अंकुर यादव को सूचना दी कि जब वह ऋषिकेश से नारसन बार्डर की ओर बढ़ा तो रास्ते में बोलेरो सवार दो युवकों ने उसके ट्रक को रुकवा लिया। इसके बाद आरोपितों ने तमंचे के बल पर उसे आतंकित करते हुए डेढ़ लाख की रकम लूट ली। पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को इस बात की सूचना दी। एएसपी हिमांशु वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ली। पुलिस ने सोनू से पूछताछ की तो वह बयान बदलता रहा। इसके बाद सख्ती से पूछताछ की तो उसके पास से एक लाख 48 हजार रुपये बरामद हुए। जबकि दो हजार का उसने डीजल भरवाया था। पुलिस ने इस मामले में अंकुर यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी प्रभारी निरीक्षक हिमांशु वर्मा ने बताया कि ट्रक चालक सोनू अंकुर यादव के यहां करीब दो साल से नौकरी कर रहा था। वह अक्सर माल छोड़ने के बाद दुकानदारों से रकम लेकर आता था जिस पर विश्वास करके ही ट्रक मालिक अंकुर यादव ने सोनू को ऋषिकेश से डेढ़ लाख रुपये लाने के लिए बोल दिया था। पर रकम देखकर उसके मन में लालच बैठ गया। उसने फर्जी लूट की कहानी गढ़ दी।

chat bot
आपका साथी