बाणगंगा में पुलिस का छापा, जेसीबी पकड़ी

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र के गांव धारीवाला के नजदीक बाण गंगा में अवैध खनन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 09:32 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 09:32 PM (IST)
बाणगंगा में पुलिस का छापा, जेसीबी पकड़ी
बाणगंगा में पुलिस का छापा, जेसीबी पकड़ी

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र के गांव धारीवाला के नजदीक बाण गंगा में अवैध खनन की सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारा। खनन में लगे ग्रामीण जेसीबी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस जेसीबी को चौकी ले आई। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

गांव धारीवाला के नजदीक बाण गंगा में कुछ लोग अवैध रूप से खनन कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को देखते ही खनन माफिया जेसीबी छोड़ भाग निकले। पुलिस एक ग्रामीण की मदद से जेसीबी को चौकी फेरुपुर ले आई। साथ ही पुलिस ने इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी गई। लेखपाल सुमित की तहरीर पर पुलिस ने जेसीबी को अवैध खनन में सीज कर अज्ञात लोगों के खिलाफ खनन एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। फेरुपुर चौकी प्रभारी नंदकिशोर ग्वाड़ी ने बताया लेखपाल की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जेसीबी को अवैध खनन में सीज कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी