नरेंद्र वाल्मीकि के कहने पर उपलब्ध कराया असलहा, धरा

प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक को गिरफतार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:49 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:49 PM (IST)
नरेंद्र वाल्मीकि के कहने पर उपलब्ध कराया असलहा, धरा
नरेंद्र वाल्मीकि के कहने पर उपलब्ध कराया असलहा, धरा

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने रुड़की के तांशीपुर गांव निवासी बीनू त्यागी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बीनू ने ही पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि के कहने पर प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर फायरिग के लिए उसके गुर्गों को असलहे उपलब्ध कराए थे। इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

ज्वालापुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी से बीते 13 सितंबर को अल्मोड़ा जेल में बंद कलीम के नाम से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। इससे पहले सात सितंबर को मोनू त्यागी के घर के बाहर कुछ बदमाशों ने फायरिग भी की थी। इस मामले में पुलिस ने अल्मोड़ा जेल में बंद कलीम व पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि गैंग के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया था। अस्थायी जेल से फरार होने के बाद पांचों आरोपितों को पुलिस दोबारा गिरफ्तार कर चुकी है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि नरेंद्र वाल्मीकि ने अपने गांव तांशीपुर रुड़की निवासी बीनू त्यागी के माध्यम से शूटर शुभम पंवार व अन्य गुर्गों को असलहे उपलब्ध कराए थे। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि रंगदारी मामले में असलहे उपलब्ध कराने वाले आरोपित बीनू त्यागी निवासी तांशीपुर रुड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया है। बीनू से पूछताछ में कुछ और नाम सामने आए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी