खिलाडियों को अब मिलेंगी सुविधाएं

संवाद सूत्र लक्सर केवी इंटर कॉलेज लक्सर के खेल मैदान में खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाओं और

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:29 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:29 PM (IST)
खिलाडियों को अब  मिलेंगी सुविधाएं
खिलाडियों को अब मिलेंगी सुविधाएं

संवाद सूत्र, लक्सर: केवी इंटर कॉलेज लक्सर के खेल मैदान में खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाओं और मैदान को विकसित करने के लिए एसडीएम ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को पत्र भेजा है।

एसडीएम ने जिला युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल के प्रभारी को भेजे गए प्रस्ताव में बताया कि लक्सर में किसान विद्यालय इंटर कॉलेज का खेल मैदान अकेला मैदान है, जहां लक्सर क्षेत्र के खिलाड़ी अभ्यास आदि करते हैं। यहां ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होता है, लेकिन मैदान में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। बरसात के दौरान यहां जलभराव हो जाता है। कॉलेज प्रबंधन के अनुरोध पर लोक निर्माण विभाग ने मैदान को विकसित करने तथा यहां खिलाडि़यों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। एसडीएम ने युवा कल्याण विभाग के जिला प्रभारी को प्रस्ताव पर कार्रवाई का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी