अनुमति 15 की काट डाले 40 पेड़, मुकदमा

सुनहरा गांव के पास अनुमति की आड़ में आम के 40 पेड़ों का कटान कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:20 PM (IST)
अनुमति 15 की काट 
डाले 40 पेड़, मुकदमा
अनुमति 15 की काट डाले 40 पेड़, मुकदमा

जागरण संवाददाता, रुड़की: सुनहरा गांव के पास अनुमति की आड़ में आम के 40 पेड़ों का कटान कर दिया। इस मामले में वन विभाग की टीम ने बाग मालिक पर मुकदमा दर्ज किया है।

रुड़की और आसपास के क्षेत्र में माफिया लगातार पेड़ों का कटान कर रहा है। कभी अनुमति की आड़ में तो कभी बिना अनुमति के पेड़ों का कटान हो रहा है। रुड़की क्षेत्र के सुनहरा में शरद मंगल का आम का बाग है। शरद मंगल ने बाग से आम के 15 पेड़ों के कटान की अनुमति ली थी। अनुमति की आड़ लेकर रविवार को 40 पेड़ों का कटान कर दिया। इसी बीच किसी ग्रामीण को इसकी भनक लग गई। ग्रामीण ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की तो मामला सही पाया गया। रेंजर मंयक गर्ग ने बताया कि 15 पेड़ों की अनुमति लेकर आम के 40 पेड़ काटे गए थे। इस मामले में वन विभाग ने शरद मंगल निवासी रुड़की पर मुकदमा दर्ज किया है। कटान की गई लकड़ी जब्त की गई है।

chat bot
आपका साथी