बिना फेस मास्क के घूम रहे लोग, 10 और कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है लेकिन लोग इसको लेकर लापरवाह जरूर हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:23 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:23 PM (IST)
बिना फेस मास्क के घूम रहे लोग, 10 और कोरोना संक्रमित
बिना फेस मास्क के घूम रहे लोग, 10 और कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, रुड़की: कोरोना संक्रमण का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है, लेकिन लोग इसको लेकर लापरवाह जरूर हो गए हैं। बाजारों में लोग बिना मास्क पहने घूम रहे हैं। यही नहीं खरीददारी करने में शारीरिक दूरी को भी भूल गए हैं। वहीं शनिवार को 10 और लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर भेजा रहा है।

त्योहारी सीजन में बाजारों में बढ़ी भीड़ गई है। लोग परिवार सहित खरीददारी को बाजारों में आ रहे हैं। बाजार में आने वाले लोग फेस मास्क का इस्तेमाल बहुत कम कर रहे हैं। यही नहीं दुकानों में खरीददारी करते समय शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है। ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदार भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह स्थिति तब है जब प्रतिदिन क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। चिकित्सक इसे बेहद गंभीर बता रहे हैं। सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। ऐसे में कोरोना को लेकर लापरवाही ठीक नहीं है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि भीड़ से दूर रहें। फेस मास्क और शारीरिक दूरी को अपनाएं। सिविल अस्पताल के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को 10 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें कर्नल एन्क्लेव, सिविल लाइंस, दिल्ली रोड, पुरानी तहसील, आकाशदीप कॉलोनी आदि से हैं। मरीजों को फोन कर उनसे संपर्क किया जा रहा है, जिनके पास होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है। उन्हें कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा। सिविल लाइंस निवासी एक मरीज के फोन पर बेल जा रही है, लेकिन उसके द्वारा कॉल रिसीव नहीं की जा रही है।

chat bot
आपका साथी