परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब को किया याद

बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:36 PM (IST)
परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब को किया याद
परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब को किया याद

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा कि उनके जीवन दर्शन से समाज को प्रेरणा मिलती है।

महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से टिबड़ी स्थित आंबेडकर पार्क में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व दायित्वधारी डा. संजय पालीवाल ने कहा कि हमें बाबा साहेब के आदर्शो को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करना चाहिए तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। युवाओं से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के जीवन से सीख लेनी चाहिए। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने बाबा साहेब के संविधान को तोड़-मरोड़ कर रख दिया है। कांग्रेस वादा करती है कि संविधान को मूल रूप में लाने का कार्य करेगी। पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा आदि ने कहा कि बाबा साहेब के संविधान से सबको बराबरी का अधिकार मिलता है। इस दौरान ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, शुभम अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह एडवोकेट, श्रमिक नेता राजवीर चौहान, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, कैलाश प्रधान, मनोज जाटव आदि मौजूद रहे।

उधर, शिवालिक नगर स्थित बसपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश प्रभारी डा. मेघराज जरावरे, नरेश गौतम आदि ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष चौ. शीशपाल सिंह, पूर्व प्रदेश प्रभारी मदनलाल, जिलाध्यक्ष डा. एसपी बावरा आदि मौजूद रहे। इधर, घासमंडी ज्वालापुर स्थित वाल्मीकि धर्मशाला में बहुजन क्रांति मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी, सीवी महासंघ आदि ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह, सीवी महासंघ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र श्रमिक, प्रदेश सह संयोजक सुनील राजौर, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मूलनिवासी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी