अवैध निर्माण के विरोध में कोतवाली पहुंचे किसान नेता

सिविल लाइंस में अवैध निर्माण के विरोध में किसान नेता समेत अन्य राजनीतिक दलों के लोग कोतवाली पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:08 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:08 PM (IST)
अवैध निर्माण के विरोध में कोतवाली पहुंचे किसान नेता
अवैध निर्माण के विरोध में कोतवाली पहुंचे किसान नेता

जागरण संवाददाता, रुड़की : सिविल लाइंस में अवैध निर्माण के विरोध में किसान नेता समेत अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकत्र्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। फिलहाल पुलिस ने अवैध निर्माण कार्य रुकवा दिया।

सिविल लाइंस में नीलम टॉकिज रोड पर कुछ समय पहले हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की तरफ से अवैध निर्माण करने पर इसे सील कर दिया गया था। आरोप है कि कुछ समय बाद कुछ सत्ताधारी नेताओं की शह पर इस निर्माण को फिर से शुरू किया गया था। एचआरडीए के संयुक्त सचिव ने 25 मई को सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को आदेश देकर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई को कहा था, लेकिन पुलिस ने यह आदेश फाइलों में दबा दिए थे। इसके बाद भी अवैध निर्माण बदस्तूर जारी रहा। इसके विरोध में रविवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावत के प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी, कांग्रेस नेता आशीष सैनी और समाजवादी पार्टी के नेता राजा त्यागी समर्थकों के साथ सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे। इन्होंने पुलिस से इस अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा को एचआरडीए के संयुक्त सचिव के निर्देश की प्रतिलिपि भी सौंपी। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पुलिस टीम भेजकर अवैध निर्माण नहीं करने की चेतावनी दूसरे पक्ष को दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि दूसरे पक्ष को एचआरडीए के संयुक्त सचिव की तरफ से जारी नोटिस को तामिल करा दिया गया। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने स्वयं ही निर्माण कार्य रोक दिया।

chat bot
आपका साथी