बैंक में उड़ रही शारीरिक दूरी की धज्जियां

बैंक में शारीरिक नियम की धज्जियां उड़ रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 03:37 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 04:04 PM (IST)
बैंक में उड़ रही शारीरिक दूरी की धज्जियां
बैंक में उड़ रही शारीरिक दूरी की धज्जियां

संवाद सहयोगी, मंगलौर: बैंक में शारीरिक नियम की धज्जियां उड़ रही हैं। कई उपभोक्ता तो बिना मास्क के ही पहुंच रहे हैं।

कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। रुड़की में तो कईयों की मौत तक हो चुकी है। इसके बाद भी लोग इस ओर सावधानी नहीं बरते रहे हैं। मंगलौर कस्बे के बैंकों में तो जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। स्थिति यह है कि प्रत्येक स्तर से लापरवाही बरती जा रही है। गेट से लेकर काउंटर तक पर भीड़ जमा है। बैंक के गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड उपभोक्ताओं को रोकने की कोशिश करते हैं। इस बात को लेकर उपभोक्ताओं एवं बैंक कर्मियों के बीच नोकझोंक तक हो रही है। भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक ओएस गौतम ने बताया कि बैंक में अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गेट पर गोले बनाए हैं। बार-बार शारीरिक दूरी बनाने के लिए कहा जा रहा है लेकिन उपभोक्ता शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी