पठानपुरा, टोली से पंपिग सेट से निकलवाया पानी

मोहल्ला पठानपुरा और टोली में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:22 PM (IST)
पठानपुरा, टोली से पंपिग  
सेट से निकलवाया पानी
पठानपुरा, टोली से पंपिग सेट से निकलवाया पानी

संवाद सहयोगी, मंगलौर : मोहल्ला पठानपुरा और टोली में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। जिस वजह से यहां पर बरसात के बाद जमा पानी को नगर पालिका परिषद ने पंपिंग सेट से निकलवाया।

मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा व टोली में पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से यहां पर अक्सर गंदा पानी सड़कों पर फैला रहता है। वहीं मंगलवार शाम को हुई तेज बारिश से दोनों मोहल्लों की सड़कों पर पानी भर गया। जिसके कारण लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को नगर पालिका परिषद की ओर से मोहल्ले में पंपिंग सेट लगाकर पानी की निकासी की गई। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी शाहिद अली ने बताया कि गंदे पानी की निकासी के लिए एक बड़े नाले का निर्माण कराया जा रहा था, लेकिन कुछ लोगों ने राजनीति के चलते नाले का निर्माण रुकवा दिया है। जिसके कारण मोहल्ला पठानपुरा और टोली में गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। बताया कि मोहल्लों के समीप स्थित तालाब की पैमाइश कराने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से तहसील कर्मियों को भेजे जाने की मांग की गई है। ताकि गंदे पानी की निकासी तालाब में की जा सके।

chat bot
आपका साथी