परेशानी का सबब बन रहे ओवरलोड वाहन

ओवरलोड वाहन हाईवे से लेकर संपर्क मार्गो तक फर्राटा भर रहे हैं। ऐसे वाहन आएदिन सड़क पर पलट रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 07:36 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:36 PM (IST)
परेशानी का सबब बन रहे ओवरलोड वाहन
परेशानी का सबब बन रहे ओवरलोड वाहन

जागरण संवाददाता, रुड़की: ओवरलोड वाहन हाईवे से लेकर संपर्क मार्गो तक फर्राटा भर रहे हैं। ऐसे वाहन आएदिन सड़क पर पलट रहे हैं। कभी इन वाहनों से जाम लग रहा है तो कभी हादसे हो रहे हैं। यहां तक कि ओवरलोड वाहनों की चपेट में आकर कई व्यक्ति जान भी गंवा चुके हैं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी इन वाहनों पर शिकंजा कस पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

शहर से लेकर देहात तक ओवरलोड वाहन पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। ओवरलोड वाहनों से ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो रही है। इन वाहनों पर किसी तरह की रोकटोक नहीं है। सड़क पर गन्ना लदे, लकड़ी लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी मेहरबान है। इन ओवरलोड वाहनों से किसी तरह का हादसा होने के बाद ही अधिकारी हरकत में आते हैं। एक या दो दिन अभियान चलाने के बाद फिर हाथ पर हाथ धरकर बैठ जाते हैं। ऐसे वाहनों के चक्कर में सड़कों पर आएदिन जाम लगता है। इसके अलावा भारी वाहनों का समय भी निर्धारित नहीं किया गया है। पूर्व में भारी वाहनों को निकालने के लिए रात का समय निर्धारित किया गया था। अधिकारियों ने भी सभी थाना प्रभारियों को निर्धारित समय से ही भारी वाहन निकालने के निर्देश दिए थे, लेकिन अधिकारियों के निर्देश ही अब हवाहवाई हो रहे है।

-------------

केस एक: 25 नवंबर को दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर रोडवेज बस स्टैंड के पास भूसा लदा एक ओवरलोड ट्रक पलटने से शहर में चार घंटे जाम लगा था।

---

केस दो: 26 नवंबर को भगवानपुर में खानपुर चौक पर लकड़ी लदी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से होमगार्ड जवान बाल-बाल बचा था।

---

केस तीन: 17 अक्टूबर को सालियर में सर्विस लेन पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से काफी देर तक जाम लगा था।

----

केस चार: 11 अगस्त को फतेहपुर गांव के पास ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर युवक की मौत हुई थी।

--------

सड़क पर दौड़ने वाले ओवरलोड वाहनों के खिलाफ शीघ्र ही परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर अभियान चलाया जाएगा। ऐसे वाहनों पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही वाहनों को सीज भी किया जायेगा।

स्वप्न किशोर सिंह, एसपी देहात, रुड़की

chat bot
आपका साथी