जेएम ने ठेकेदार को दो दिन में भुगतान करने के दिए निर्देश

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नगर पालिका के ठेकेदार को दो दिन में सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:58 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 04:58 PM (IST)
जेएम ने ठेकेदार को दो दिन में भुगतान करने के दिए निर्देश
जेएम ने ठेकेदार को दो दिन में भुगतान करने के दिए निर्देश

संवाद सहयोगी, मंगलौर: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नगर पालिका के ठेकेदार को दो दिन में सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कर्मचारियों को भी काम पर लौटने को कहा। कर्मियों ने कहा कि जब तक वेतन खाते में नहीं आ जाता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

मंगलौर नगर पालिका में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। इसके चलते कर्मचारी 25 सितंबर से हड़ताल पर हैं, जिसकी वजह से मंगलौर कस्बे की सफाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। रविवार को तहसीलदार सुनैना राणा ने भी धरने पर बैठे कर्मचारियों से वार्ता की थी, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। सोमवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शाहिद अली कर्मचारियों अरविद कुमार, विश्वास प्रेमी, सुरेश डोगरा और लाखन सिंह को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पास पहुंचे। जेएम ने ठेकेदार को भी मौके पर ही बुला लिया। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि दो दिन में कर्मचारियों का भुगतान कर दिया जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। ठेकेदार ने बताया कि उसका कुछ विवाद है। इस पर जेएम ने ठेकेदार एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को एक सप्ताह में विवाद को सुलझाकर रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं कर्मचारियों को हड़ताल खत्म कर काम पर लौट आने को कहा है।

chat bot
आपका साथी