कचरे से पन्नी बीनने के विवाद में युवक की हत्या

झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले दो युवकों के बीच कचरा बीनने को लेकर विवाद के बाद युवक की हत्या कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:32 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:32 PM (IST)
कचरे से पन्नी बीनने के विवाद में युवक की हत्या
कचरे से पन्नी बीनने के विवाद में युवक की हत्या

जागरण संवाददाता, रुड़की : झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले दो युवकों के बीच कचरा बीनने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। चर्चा यह भी है कि मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। लेकिन, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई। पुलिस ने हत्या के आरोपित को हिरासत में लिया है। मृतक युवक की गर्दन पर लोहे के सुए से वार किया गया था।

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के देहरादून हाईवे पर स्थित इब्राहिमपुर गांव में असम के कई परिवार झुग्गी झोपड़ी डालकर रहते हैं और कचरे से पन्नी बीनने का काम करते है। गुरुवार की शाम झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला लालसन (20 वर्ष) का पास में ही रहने वाले एक युवक के साथ पन्नी बीनने को लेकर विवाद हो गया। मामले ने इस कदर तूल पकड़ा कि एक युवक ने पास में रखा लोहे का सुआ उठाकर लालसन की गर्दन पर वार कर दिया। जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपित वहां से फरार हो गया। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। मामले जानकारी मिलते ही स्वजन भी मौके पर पहुंचे। युवक को गंभीर हालत में देख स्वजन के हाथ पांव फूल गए। गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। घायल को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लिया है। पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले जगनेर को कुछ देर बाद ही हिरासत में ले लिया। वहीं यह भी चर्चा है कि मोबाइल पर पबजी गेम खेलने के विवाद में युवक की हत्या की गई है। सीओ बीएस चौहान ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बस्ती में आज तक नहीं किया सत्यापन

इब्राहीमपुर गांव के पास काफी समय से यह बस्ती बनी है। इस बस्ती में सभी लोग असम के रहने वाले है। बताया गया है कि इस बस्ती में रहने वाले कई परिवारों के पुलिस सत्यापन नहीं हुए है। हत्या की घटना के बाद पुलिस मामले की लीपापोती करने में लगी है। वहीं इस बावत गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सभी का सत्यापन किया है।

chat bot
आपका साथी