हादसे के बाद पीछा कर पकड़ी रोडवेज बस, हंगामा

जागरण संवाददाता रुड़की हरिद्वार रोड पर एक बेकाबू उप्र रोडवेज बस ने एक महिला चिकित्सक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:13 AM (IST)
हादसे के बाद पीछा कर पकड़ी रोडवेज बस, हंगामा
हादसे के बाद पीछा कर पकड़ी रोडवेज बस, हंगामा

जागरण संवाददाता, रुड़की: हरिद्वार रोड पर एक बेकाबू उप्र रोडवेज बस ने एक महिला चिकित्सक की कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस का चालक बस लेकर फरार हो गया। लोगों ने करीब चार किमी तक पीछा करने के बाद बस को पकड़ लिया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड निवासी महिला चिकित्सक संगीता राजीव बुधवार को हरिद्वार रोड पर किसी काम से गई थी। शनिदेव मंदिर के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान हरिद्वार की तरफ से आ रही सहारनपुर डिपो की एक बेकाबू बस ने सड़क किनारे खड़ी चिकित्सक की कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के साथ ही कार उछल गई। गनीमत यह रहा कि हादसे के समय कार में कोई नहीं था। अन्यथा बड़ा मामला हो सकता था। हादसे में कार का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो चालक बस लेकर वहां से फरार हो गया। हादसे के बाद महिला चिकित्सक के एक परिचित ने बस का पीछा कर उसे रोडवेज बस अड्डे के पास घेराबंदी करके रोक लिया। बस चालक की लोगों से बस अड्डे पर नोकझोंक हुई। जिससे मौके पर हंगामा हो गया। सूचना पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस बस को चालक समेत कोतवाली ले आई। बस चालक शामली का रहने वाला है। चालक ने पुलिस को बताया कि सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। अभी तक महिला चिकित्सक ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। वहीं इस मामले में सुलह के प्रयास हो रहे हैं। सिविल लाइंस कोतवाली के एसआइ बारू सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी