दहेज में एक लाख और कार मांगने पर ससुरालियों पर केस

दहेज में एक लाख की नगदी और कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:02 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:02 PM (IST)
दहेज में एक लाख और कार 
मांगने पर ससुरालियों पर केस
दहेज में एक लाख और कार मांगने पर ससुरालियों पर केस

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: दहेज में एक लाख की नगदी और कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोर्ट की मदद से पति समेत ससुराल पक्ष के पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक गढ़मीरपुर निवासी बिरम पाल की बेटी कामिनी की शादी 30 मई 2018 को लक्सर के कुंआखेड़ा गांव निवासी दीपक से हुई थी। कामिनी ने कुछ दिन पहले कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पिता ने शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज देने के साथ-साथ बाइक व 50 हजार नगद दिए थे। लेकिन, साल भर बाद ससुराल वालों ने उनका उत्पीड़न शुरू कर दिया था। कुछ दिन बाद बच्चा न होने का दोष देते हुए घर से एक लाख की नगदी और कार लाने की मांग की। आरोप है कि पति व सास-ससुर, जेठ, ननद ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और जलाकर मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। विवाहिता का कहना है कि पुलिस में भी उसने शिकायत की, पर सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए। जिस पर रानीपुर कोतवाली में कामिनी के पति दीपक, ससुर किरतपाल, सास चंद्रकला, जेठ प्रमोद, ननद पूजा निवासी कुंआखेड़ा लक्सर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी