हरिद्वार: नशे में धुत लेबर ठेकेदार ने फुटपाथ पर सोने वालों पर चढ़ाई कार, एक की मौत

उत्तरी हरिद्वार में सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे व्यक्तियों पर शराब के नशे में धुत एक लेबर ठेकेदार ने कार चढ़ा दी जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:03 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:03 PM (IST)
हरिद्वार: नशे में धुत लेबर ठेकेदार ने फुटपाथ पर सोने वालों पर चढ़ाई कार, एक की मौत
नशे में धुत लेबर ठेकेदार ने फुटपाथ पर सोने वालों पर चढ़ाई कार, एक की मौत।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे व्यक्तियों पर शराब के नशे में धुत एक लेबर ठेकेदार ने कार चढ़ा दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया।

शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि शनिवार तड़के करीब पौने चार बजे दूधाधारी चौक पर फुटपाथ पर सो रहे दो व्यक्तियों पर नशे में एक चालक ने कार चढ़ा दी। एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया गया, जबकि दीपक निवासी भूपतवाला गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से घायल को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। वहीं आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन कोई भी व्यक्ति उसे पहचान नहीं पाया। तब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और चालक को पकड़कर कोतवाली ले आई। शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि आरोपित कार चालक राहुल कुमार निवासी शामली भैंसवाल हाल निवासी हरिपुर कलां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित लेबर ठेकेदार है। उसने शराब पी हुई थी। हादसे में घायल दीपक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हत्या के प्रयास में तीन गिरफ्तार

देहरादून की रायपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि 10 जून को शेर बहादुर थापा निवासी कंडोली, राजीव नगर ने शिकायत दर्ज करवाई कि नौ जून की रात को उनके परिचित पदम थापा, विष्णु थापा व अन्य ने उसे बातचीत करने के लिए प्लाट पर बुलाया। जब शेर बहादुर उनके पास गया तो आरोपितों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। एसओ ने बताया कि हमला करने वाले आरोपित पदम बहादुर थापा, विष्णु थापा व रमी भंडारी तीनों निवासी कंडोली, राजीव नगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ रहा सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ, 38 फीसद मौत केवल इसी माह

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी