अहबाबनगर क्षेत्र में गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
अहबाबनगर क्षेत्र में गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अहबाबनगर क्षेत्र से गांजा बेचने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार
Publish Date:Sun, 09 Aug 2020 08:46 PM (IST) Author: Jagran
हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अहबाबनगर क्षेत्र से गांजा बेचने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब साढ़े तीन किलो गांजा बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक आरोपित तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम अब्दुल कलाम निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर बताया। उसने इस कारोबार में अपने कुछ साथियों के शामिल होने की भी जानकारी दी है। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सुनील रावत ने बताया कि आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया गया है। (जासं)