हनुमान जयंती पर घर में रहकर की पूजा-अर्चना

जागरण संवाददाता रुड़की हनुमान जयंती शहर और आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धापूर्वक घरों में ही मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 03:47 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 03:47 PM (IST)
हनुमान जयंती पर घर में 
रहकर की पूजा-अर्चना
हनुमान जयंती पर घर में रहकर की पूजा-अर्चना

जागरण संवाददाता, रुड़की: हनुमान जयंती शहर और आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। लॉकडाउन के कारण मंदिरों में केवल पुजारियों ने ही श्रीराम भक्त हनुमान की विशेष पूजा की। भक्तों ने घर पर रहकर ही परिवार के साथ हनुमान के जयकारे लगाए।

कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है। इस वजह से इस वर्ष हनुमान जयंती पर मंदिरों में भक्त हनुमान की पूजा के लिए नहीं पहुंच सके। वहीं लॉकडाउन के कारण मंदिरों में भी हनुमान जयंती साधारण तरीके से मनाई गई। शहर के बीएसएम तिराहे स्थित प्रसिद्ध बालाजी मंदिर में मुख्य पुजारी पंडित चंद्रमोहन पैन्यूली ने अकेले ही हनुमान जयंती पर पूजा की। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण इस साल हनुमान जयंती पर मंदिर में कोई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। बताया कि सुबह हनुमान का श्रृंगार किया गया। इसके बाद आरती और फिर उन्होंने अकेले ही सुंदरकांड का पाठ किया। बताया कि कुछ भक्त मंदिर में हनुमान के दर्शनों के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें लॉकडाउन का हवाला देते हुए बाहर से दर्शन कर वापस लौटने को कहा गया। उधर, कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते हनुमान के भक्तों ने घर पर रहकर ही उनकी विशेष पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। साथ ही उनके नाम के जयकारे लगाए।

chat bot
आपका साथी