लौहपुरुष की जयंती पर निकाली एकता रैली

हरिद्वार लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 वीं जयंती पर शांतिकुंज के अंतवासियों ने एक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:17 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:48 PM (IST)
लौहपुरुष की जयंती पर  निकाली एकता रैली
लौहपुरुष की जयंती पर निकाली एकता रैली

हरिद्वार: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 वीं जयंती पर शांतिकुंज के अंत:वासियों ने एकता रैली निकाली। रैली युगऋषि की समाधि से प्रारंभ होकर सप्तऋषि क्षेत्र होते हुए वापस शांतिकुंज पहुंची। रैली में शांतिकुंज के 500 से अधिक पीतवस्त्रधारी भाई-बहनों ने सरदार पटेल के देश को एकता में पिरोने वाले आदर्श नारों, गीतों के साथ शंख, खंजरी, ढपली, मंजिरा के साथ अलख जगाई।

गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने कहा कि देश को आजादी दिलाने और 562 छोटी-बड़ी देशी रिसायतों के बीच एकता के मंत्र देने वाले लौहपुरुष के जीवन से प्रत्येक लोकसेवियों को सीख लेनी चाहिए। जहां आज परिवार में बिखराव देखने को मिलता है वहीं देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री ने विभिन्न धर्मावलंबियों को आपस में जोड़ने का एक महान कार्य किया। हमें भी संघशक्ति के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। वहीं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने युग निर्माण योजना को एक परिवार के रूप में संगठित कर विभिन्न सकारात्मक योजनाओं को मूर्तरूप दिया। रैली में नरेंद्र ठाकुर, पूर्व एसपी अजय त्रिपाठी, प्रो. वीपी त्रिपाठी, राजकुमार वैष्णव, नागमणि शर्मा, संतोष सिंह, बालरूप शर्मा, रामकृष्ण यादव आदि के अलावा बड़ी संख्या में अंत:वासी भाई-बहिन शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी