एनएसयूआइ ने निशंक के खिलाफ खोला मोर्चा

एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मालवीय चौक पर प्रदर्शन कर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:08 PM (IST)
एनएसयूआइ ने निशंक के खिलाफ खोला मोर्चा
एनएसयूआइ ने निशंक के खिलाफ खोला मोर्चा

जागरण संवाददाता, रुड़की: एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मालवीय चौक पर प्रदर्शन कर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री का पुतला फूंका। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

बुधवार को एनएसयूआइ कार्यकर्ता मालवीय चौक पर एकत्रित हुए। इस मौके पर एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी कर सितंबर में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराने का फरमान सुनाया है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआइ इस निर्णय का विरोध करता है। क्योंकि मंत्रालय के इस फैसले से छात्र-छात्राओं का पूरा सत्र बर्बाद हो जाएगा। बिना शैक्षणिक पाठ्यक्रम पूर्ण कराए परीक्षा लेना उचित नहीं होगा। आने वाले दिनों में कोरोना वायरस महामारी के मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में सितंबर में परीक्षा आयोजित कराना छात्र-छात्राओं के साथ खिलवाड़ होगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में भारत त्यागी, विशाल कुमार, मानिक त्यागी, रवि तोमर, रविद्र तोमर, विशाल चौधरी, गौतम चौधरी, रजत चौधरी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी