जाम खुलवा रहे होमगार्ड से नोकझोंक, हंगामा

कोतवाली के बाहर सिविल लाइंस बाजार में जाम खुलवा रहे होमगार्ड से कार चालक की नोकझोंक हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:35 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:35 PM (IST)
जाम खुलवा रहे होमगार्ड से नोकझोंक, हंगामा
जाम खुलवा रहे होमगार्ड से नोकझोंक, हंगामा

जागरण संवाददाता, रुड़की: कोतवाली के बाहर सिविल लाइंस बाजार में जाम खुलवा रहे होमगार्ड से कार चालक की नोकझोंक हो गई। मामला हाथापाई तक पहुंचता इससे पहले ही आसपास के व्यक्तियों ने मामला शांत कराया। इसके बाद होमगार्ड ने किसी तरह से जाम खुलवाया।

त्योहारी सीजन में शहर के सिविल लाइंस, मेनबाजार और बीटीगंज में हर दिन जाम लग रहा है। जीरो जोन घोषित होने के बावजूद इन बाजारों में दोपहर में भी जाम लग रहा है। लोग कार लेकर सीधे बाजार में खरीदारी को पहुंच रहे हैं। इससे यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो रही है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे सिविल लाइंस बाजार में सड़क किनारे कई वाहन खड़े थे। इसके चलते कोतवाली के बाहर जाम लग गया। एक कार चालक पहले निकलने के चक्कर में बीच में घुस गया। इससे पैदल निकलने वालों का भी रास्ता बंद हो गया। यह देख कोतवाली के बाहर तैनात दो होमगार्ड मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने लगे। होमगार्ड ने गलत तरीके से बीच में कार लेकर घुसे चालक को कार पीछे करने को कहा। इस पर चालक आपा खो बैठा और होमगार्ड से भिड़ गया। इससे दोनों के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही। इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इससे पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। मामला बढ़ता देख आसपास के दुकानदारों ने किसी तरह से मामला शांत कराया।

chat bot
आपका साथी