पार्किंग की व्यवस्था ना होने से लोग परेशान

संवाद सूत्र, लालढांग: चंडीदेवी मंदिर के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से श्रद्धालुओं और र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 03:01 AM (IST)
पार्किंग की व्यवस्था ना होने से लोग परेशान
पार्किंग की व्यवस्था ना होने से लोग परेशान

संवाद सूत्र, लालढांग: चंडीदेवी मंदिर के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से श्रद्धालुओं और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर में मत्था टेकने आए श्रद्धालु अपने वाहन हाईवे पर ही खड़े कर रहे हैं। जिससे कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

विश्व प्रसिद्ध चंडीदेवी मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने आते हैं लेकिन पिछले दिनों एनजीटी के अधिकारियों के निरीक्षण करने के बाद चंडीदेवी मंदिर उड़नखटोला के समीप गौरीशंकर मंदिर की पार्किंग के आसपास अवैध कब्जा होना पाया था। जिसके बाद से ही चंडीदेवी मंदिर में पहुंचने वाले भक्त वाहन हाईवे पर ही खड़े कर रहे हैं। इससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। आलम यह है कि अब दिन में कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। वीकेंड के दिन हरिद्वार में यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हो जाता है। यही कारण है कि जाम की समस्या पैदा हो रही है। एसओ कुलदीप शाह ने बताया कि जल्द ही मामले में उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया जाएगा।

-------

chat bot
आपका साथी