आवास विकास में इसी सप्ताह चालू हो जाएगी नई राइजिग लाइन

आवास विकास में पेयजल की नई राइजिग लाइन डालने का कार्य लगभग पूरा हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:14 AM (IST)
आवास विकास में इसी सप्ताह चालू हो जाएगी नई राइजिग लाइन
आवास विकास में इसी सप्ताह चालू हो जाएगी नई राइजिग लाइन

जागरण संवाददाता, रुड़की: आवास विकास में पेयजल की नई राइजिग लाइन डालने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब केवल सप्लाई लाइन से जोड़ने का काम शेष है। ऐसे में इसी सप्ताह से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भरपूर मात्रा में पानी मिल सकेगा।

जल निगम की ओर से रामनगर के बाद आवास विकास में नई राइजिग लाइन डाल दी गई है। रामनगर में तो नई राइजिग लाइन डालने से स्थानीय उपभोक्ताओं को पुरानी जर्जर हो चुकी राइजिग लाइन के बार-बार क्षतिग्रस्त होने की समस्या से छुटकारा मिल गया है। वहीं आवास विकास में करीब साढ़े तीन सौ मीटर राइजिग लाइन डाल दी गई है । अब इसे सप्लाई लाइन से जोड़ा जाएगा। राइजिग लाइन का काम पूरा होने के बाद आवास विकास के उपभोक्ताओं को रोजाना अधिक समय पानी मिल सकेगा। दरअसल अभी जल संस्थान की ओर से आवास विकास में एक ही ट्यूबवेल से उपभोक्ताओं को पेयजल की आपूर्ति की जाती है। पुरानी राइजिग लाइन जर्जर होने की वजह से एक ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति पिछले करीब एक साल से ठप है लेकिन, नई राइजिग लाइन डालने से अब बंद ट्यूबवेल भी चालू हो जाएगा। जल संस्थान के सहायक अभियंता राजेश कुमार निर्वाल ने बताया कि आवास विकास में इस सप्ताह नई राइजिग लाइन चालू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी