शारीरिक दूरी बनाने से लेकर मास्क पहनने तक में हो रही लापरवाही

शहर के बाजारों में भीड़ पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:23 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:23 PM (IST)
शारीरिक दूरी बनाने से लेकर मास्क पहनने तक में हो रही लापरवाही
शारीरिक दूरी बनाने से लेकर मास्क पहनने तक में हो रही लापरवाही

जागरण संवाददाता, रुड़की: शहर के बाजारों में भीड़ पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। वहीं बाजार की सड़कों पर भीड़ होने से कोरोना से सुरक्षा के नियमों की अवहेलना हो रही है। शारीरिक दूरी बनाने से लेकर मास्क पहनने तक में लापरवाही की जा रही है। उधर, व्यापार मंडल के पदाधिकारी व्यापारियों से कोरोना गाइड लाइंस का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से व्यापार करने की अपील कर रहे हैं।

कोविड क‌र्फ्यू में छूट मिलने के बाद से शहर के बाजारों में कोरोना से सुरक्षा के नियमों का खूब उल्लंघन हो रहा है। शहर के मेन बाजार, बीटी गंज, सिविल लाइंस, अनाज मंडी समेत अन्य बाजारों में शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। कई लोग मास्क को सही तरीके से नहीं लगा रहे हैं तो कुछ बिना मास्क के ही बाजारों की सड़कों और दुकानों में नजर आ रहे हैं। ऐसे में अभी जो कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गए हैं अगर ऐसे ही व्यापारी और ग्राहक लापरवाही करेंगे तो कोरोना का खतरा फिर से बढ़ सकता है। उधर, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की ओर से व्यापारियों और ग्राहक से कोरोना गाइड लाइंस का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा के अनुसार व्यापारियों को खुद सावधानी रखने और दूसरों से भी नियमों का पालन करवाने का आग्रह किया जा रहा है। व्यापारियों को बताया जा रहा है कि यदि ढिलाई की गई तो फिर से कोरोना संक्रमण फैल सकता है। ऐसे में पहले की तरह क‌र्फ्यू, लॉकडाउन जैसी कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सभी सचेत रहे। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल के आसपास के क्षेत्रों की सभी इकाईयों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी