Haridwar Kumbh Mela 2021: श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा- बंद कमरे में नहीं, खुले में होगा हरिद्वार कुंभ मेला

Haridwar Kumbh Mela 2021 अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि कुंभ मेला बंद कमरे में नहीं होगा मेले की परंपरा तंबुओं की रही है। इसलिए खुले स्थान पर तंबुओं में ही मेला संपन्न होगा।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 10:52 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 10:52 PM (IST)
Haridwar Kumbh Mela 2021: श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा- बंद कमरे में नहीं, खुले में होगा हरिद्वार कुंभ मेला
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि व निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar Kumbh Mela 2021 अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि कुंभ मेला बंद कमरे में नहीं होगा, मेले की परंपरा तंबुओं की रही है। इसलिए खुले स्थान पर तंबुओं में ही मेला संपन्न होगा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन व जांच के नाम पर भ्रमित न करें।

श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में दैनिक जागरण से बातचीत में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेद्र गिरि ने कहा कि 2021 के कुंभ में श्रद्धालु, संत महात्मा उत्तराखंड सरकार की कोविड गाइडलाइन का पालन करें, वह खुद भी यही चाहते हैं। लेकिन, रजिस्ट्रेशन संभव नहीं है। मेले में इतनी बड़ी संख्या में संत महात्मा आएंगे, सबका रजिस्ट्रेशन मुश्किल होगा। खानापूर्ति के लिए कुछ भी कर लें। उन्होंने कहा कि मेला सनानत परंपराओं के अनुसार ही होगा।

उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाएं देना शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जांच को लेकर किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर सवाल उठाते हुए श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि निमंत्रण देने के बाद आने वाले अतिथि की किसी की जांच नहीं कराई जाती। उन्होंने कहा कि कोरोना की बीमारी अब इतनी प्रचंड नहीं, जितना पहले थी। इसलिए मेला 2010 से बढ़कर होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि मेलाधिकारी को टेंट के टेंडर कराने के निर्देश दिए जाएं।

सुरक्षा का दायित्व भी शासन का है। सरकार सुविधा देती है तो ठीक है, नहीं देती है तो जो महात्मा सक्षम हैं, वह अपनी व्यवस्थाएं खुद करेंगे। नहीं तो खुले में शौच करेंगे। श्रीमहंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाई को लेकर देश में जो आंदोलन चलाया है, उत्तराखंड सरकार उसमें साथ नहीं देती है तो मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार खुद जाने। श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने उत्तर प्रदेश के माघ मेला का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माघ मेला पहले से बढ़कर करा रहे हैं। हमने पूरी रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री व अधिकारियों को भेज दी है।

यह भी पढ़ें -Haridwar Kumbh 2021: डीजीपी ने परखी कुंभ की व्यवस्थाएं, कहा- कुंभ में कोई स्नान प्रतिबंधित नहीं

chat bot
आपका साथी