सफाई को लेकर महापौर के 'दर' पर भाजपाई

जागरण संवाददाता हरिद्वार सफाई को लेकर चल रही सियासी नौटंकी में अब भाजपाई भी कूद गए ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 07:37 PM (IST)
सफाई को लेकर महापौर 
के 'दर' पर भाजपाई
सफाई को लेकर महापौर के 'दर' पर भाजपाई

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: सफाई को लेकर चल रही सियासी नौटंकी में अब भाजपाई भी कूद गए हैं। मंगलवार को कई पार्षदों ने हाथों में 'नगर हित में विकास कार्य करो', 'वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करो' आदि लिखी तख्तियां हाथों में लेकर महापौर कार्यालय के बाहर धरना दिया। नगर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को लेकर महापौर अनिता शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा।

पार्षद राजेश शर्मा, अनिरुद्ध भाटी, राधेकृष्ण शर्मा, विनीत जौली ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल है। जगह- जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। नये वार्डो में सफाई होना तो दूर पुरानी वार्डों की भी सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई। चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसे में सफाई व्यवस्था चाक चौबंद किया जाना आवश्यक है। सफाई व्यवस्था का राजनीतिकरण करने के स्थान पर व्यवस्था को पटरी पर लाने के ठोस और ईमानदार प्रयास की जरूरत है। इन्होंने नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही नये वार्डों में सफाई व्यवथा को सुचारू किए जाने के लिए शीघ्र सफाई कर्मियों की नियुक्ति की जरूरत बताई। वार्डों से नियमित कूड़ा उठाने की व्यवस्था होनी चाहिए। सभी वार्डों में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान बगैर राजनैतिक भेदभाव के शुरू होने चाहिए। मक्खी मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कीटनाशकों का छिड़काव भी कराया जाना चाहिए। पार्षद सपना शर्मा, नितिन शर्मा, प्रशांत सैनी, विनीत चौहान, ललित सिंह रावत ने शहर को पांच सेक्टरों में बांटकर पांच नाला गैंग से तुरंत नालों की सफाई का कार्य शुरू कराने की मांग की। इन्होंने यात्री बाहुल्य क्षेत्र में पांच-पांच अतिरिक्त सफाईकर्मियों की नियुक्ति का भी सुझाव दिया। साथ ही, चेताया कि शीघ्र समस्याओं के निस्तारण के आदेश नहीं हुए तो भाजपा पार्षद दल आंदोलन को बाध्य होगा।

chat bot
आपका साथी