सेना एवं देश के प्रति दायित्व निभाने को किया प्रेरित

संवाद सूत्र झबरेड़ा झबरेड़ा स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को सश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 08:02 PM (IST)
सेना एवं देश के प्रति दायित्व निभाने को किया प्रेरित
सेना एवं देश के प्रति दायित्व निभाने को किया प्रेरित

संवाद सूत्र, झबरेड़ा: झबरेड़ा स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान विद्यार्थियों ने नगरवासियों को सेना और देश के प्रति अपने दायित्व निभाने के लिए प्रेरित किया।

छात्र-छात्राओं ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर गुरुकुल पुहाना मुख्य मार्ग पर रैली निकाली। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक दिनेश चौधरी ने विद्यार्थियों को बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण के लिए भारत की जनता से धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। यह दिवस 1949 से प्रतिवर्ष सात दिसंबर को देश में मनाया जाता है। बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हुए धन संग्रह के तीन मुख्य उद्देश्य हैं। युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग, सेना में कार्यरत कर्मियों व उनके परिवार के कल्याण एवं सहयोग के लिए और सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके परिवार के कल्याण के लिए धन संग्रह करना है। उन्होंने बताया कि इस दिवस पर धन-संग्रह सशस्त्र सेना के प्रतीक चिह्न झंडे को बांट कर किया जाता है। इस झंडे में तीन रंग (लाल, गहरा नीला और हल्का नीला) तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करता है। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य डीके खंडूरी, अध्यापिका मोनिका, सरिता, संगीता चौधरी, अध्यापक राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी