त्योहारों पर बाजार में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अतिक्रमण

संवाद सहयोगी हरिद्वार एसएसपी सेथिल अबूदई कृष्णराज एस ने पंचपुरी के व्यपारियों से त्योहारो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:02 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 12:02 AM (IST)
त्योहारों पर बाजार में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अतिक्रमण
त्योहारों पर बाजार में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अतिक्रमण

संवाद सहयोगी, हरिद्वार : एसएसपी सेथिल अबूदई कृष्णराज एस ने पंचपुरी के व्यपारियों से त्योहारों को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपील की है। शुक्रवार की शाम को सीसीआर के साभागर में आयोजित बैठक में एसएसपी ने कहा कि सबसे पहले बाजारों से अपने आप ही अतिक्रमण को हटा लें, ताकि बाजार में आने वाले लोगों को परेशानी न हो। कहा कि भारी वाहनों को लेकर बाजारों में प्रवेश न किया जाए, क्योंकि इनके प्रवेश से बाजार में जाम लग जाता है। आवश्कता पड़ने पर कोई भी व्यापारी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला सकता है। बैठक में व्यापारियों ने भी अपनी समस्याएं एसएसपी से के सामने रखी। कहा कि बाजारों में त्यौहार के मौके पर भीड़-भाड़ में मनचले घूमते रहते हैं साथ ही उठाई गिरे तथा टप्पेबाज घटनाओं को अंजाम देते हैं। जिससे ग्राहकों और व्यापारियों को नुकसान का सामना करना पड़ता है। एसएसपी ने व्यापारियों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

बैठक में जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल हरिद्वार के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी कैलाश केसरवानी, प्रदीप कालरा, संदीप शर्मा, सुयश अग्रवाल, प्रशांत मेहता, विजय शर्मा, प्रदीप चौधरी, विक्की तनेजा सहित व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी