गणतंत्र दिवस पर हर वार्ड से निकलेगी प्रभात फेरी

संवाद सहयोगी रुड़की नगर निगम रुड़की सभागार में आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस पर आयोजित ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:09 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:13 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर हर वार्ड से निकलेगी प्रभात फेरी
गणतंत्र दिवस पर हर वार्ड से निकलेगी प्रभात फेरी

संवाद सहयोगी, रुड़की: नगर निगम रुड़की सभागार में आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इस बार गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में हर वार्ड से प्रभात फेरी निकाले जाने का निर्णय लिया गया है। सभी वार्डो से आने वाले प्रभात फेरी निगम में एकत्र होगी। इसके बाद प्रभात फेरी शहर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी।

नगर निगम सभागार में महापौर गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस और उसकी पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। इसमें कहा गया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। शहर की सुंदर सजावट की जाएगी। सुबह सभी पार्षद अपने वार्ड से प्रभात फेरी निकालेंगे। प्रभात फेरी में शामिल लोग नगर निगम के बाहर आंबेडकर प्रतिमा पर एकत्रित होंगे। यहां बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद शहर के मुख्य मार्गों पर प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सुबह साढ़े नौ बजे निगम में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद सुबह 11 बजे सुभाषगंज में सार्वजनिक ध्वजारोहण किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके बाद अस्पताल, कुष्ठ आश्रम एवं उप कारागार में मिष्ठान वितरित किया जाएगा। दोपहर में नेहरू स्टेडियम में दंगल, रस्साकसी आदि कार्यक्रम होंगे। शाम में लक्ष्मीनारायण घाट पर दीपदान किया जाएगा। इस दौरान गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित शामिल होने की बात कही गई। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने सभी कार्यक्रमों की जानकारी एवं सुझाव मांगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन दिनेश कौशिक, पंडित रमेश सेमवाल, पार्षद पंकज सतीजा, चारुचंद्र, चंद्रप्रकाश बाटा, राकेश गर्ग, मनोज कुमार, अनूप राणा, सावित्री मंगला, उमेश प्रधान, धीर सिंह, देशबंधु गुप्ता, उमेश प्रधान, मनोज कुमार, मोहम्मद असलम, सुभाष सरीन, अविनाश, कलीम खान, हेमेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

छोटा पड़ा सभाकक्ष, सभागार में करानी पड़ी बैठक: गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर होने वाली बैठक इस बार सभाकक्ष में न होकर सभागार में हुई। हालांकि पहले बैठक के लिए सभी लोग सभाकक्ष में बैठे, लेकिन जब पार्षद और गणमान्य लोगों की संख्या के आगे सभाकक्ष की कुर्सियां कम पड़ गई तो आनन-फानन में बैठक का स्थान बदलकर सभागार में शिफ्ट कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी