सीडीओ ने आंबेडकर पार्क सुंदरीकरण की रिपोर्ट तलब की

मुख्य विकास अधिकारी डा. सौरभ गहरवार ने कलक्ट्रेट सभागार में झबरेड़ा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने झबरेड़ा विधान सभा में रुड़की-लाठरदेवा-झबरेड़ा मोटर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के संबंध में लोक निर्माण विभाग रुड़की के अधिकारियों से जानकरी ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:37 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:37 PM (IST)
सीडीओ ने आंबेडकर पार्क सुंदरीकरण की रिपोर्ट तलब की
सीडीओ ने आंबेडकर पार्क सुंदरीकरण की रिपोर्ट तलब की

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी डा. सौरभ गहरवार ने कलक्ट्रेट सभागार में झबरेड़ा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने झबरेड़ा विधान सभा में रुड़की-लाठरदेवा-झबरेड़ा मोटर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के संबंध में लोक निर्माण विभाग रुड़की के अधिकारियों से जानकरी ली। साथ ही ग्राम ठसका में आंबेडकर पार्क के सुंदरीकरण की रिपोर्ट एक सप्ताह में अधिकारियों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि करीब 35 फीसद कार्य हो चुका है। लेबर चौक रुड़की से प्रेमनगर, सलेमपुर, सरकड़ी, कमेलपुर होते खाताखेड़ी फाटक तक सड़क निर्माण के संबंध में 90 फीसद कार्य पूरा बताया गया। लोनिवि अधिकारियों ने बैठक में बताया कि सलेमपुर में नाला निर्माण के कार्य को नगर निगम रुड़की को स्थानांतरित कर दिया गया है। खालाटीला और गणेशपुर विधान सभा झबरेड़ा के नाले से अतिक्रमण हटाने और सफाई के संबंध में उन्होंने सिचाई विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। विधानसभा क्षेत्र झबरेड़ा में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए रोजगार मेला आयोजित करने के संबंध में कहा गया कि कोरोना के कारण रोजगार मेला अयोजित नहीं किया जा सका। चौधरी भगत सिंह डीएवी इंटर कालेज झबरेड़ा की भूमि पर मिनी स्टेडियम निर्माण को लेकर युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि अभी स्टेडियम के लिए भूमि नहीं मिल पाई है। भूमि मिलते ही स्टेडियम का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। सीडीओ ने नगर पंचायत झबरेड़ा में पानी की टंकी के निर्माण के संबंध में पेयजल निगम के अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने जल जीवन मिशन के तहत डीपीआर बनाकर भारत सरकार को भेजने की जानकारी दी। पीएचसी झबरेड़ा को उच्चीकृत कर सीएचसी बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसकी डीपीआर बना कर स्वास्थ्य महानिदेशालय को भेज दी गई है। सीडीओ ने झबरेड़ा नगर पंचायत अंतर्गत लाइट लगाने के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक देशराज कर्णवाल, एडीएम पीएल शाह, एसीएमओ डा. एचडी शाक्य, सीईओ वीसी चतुर्वेदी, युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, ईई मोहम्मद मीसम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी