25 जनवरी को होगा रन फॉर वोट का आयोजन

संवाद सहयोगी हरिद्वार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को रन फॉर वोट का आयोजन किया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:13 AM (IST)
25 जनवरी को होगा रन फॉर वोट का आयोजन
25 जनवरी को होगा रन फॉर वोट का आयोजन

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को रन फॉर वोट का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में एडीएम वित्त एवं राजस्व कृष्ण कुमार मिश्र ने बैठक ली।

शनिवार को कलक्ट्रेट में हुई बैठक में एडीएम कृष्ण कुमार मिश्र ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए पुलिस और प्रशासन को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने 25 जनवरी की सुबह रन फॉर वोट आयोजित करने के निर्देश जिला क्रीड़ा अधिकारी को दिये। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी मनाने के निर्देश दिए। कहा कि समस्त विभागों के कर्मचारियों को मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी के समक्ष शपथ ग्रहण कराई जाएगी। उन्होंने मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के समस्त अधीनस्थ को प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। बताया कि सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट भवन में झंडारोहण स्थल पर समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई जाएगी। 18-19 आयु वर्ग के प्रथम मतदाता के रूप में पंजीकृत मतदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया जाएगा। एडीएम ने 25 जनवरी को स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। पुलिस लाइन रोशनाबाद में मुख्य परेड आयोजित की जाएगी। परेड ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। झंडारोहण जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज करेंगे। अपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को अस्पतालों, कुष्ठ आश्रमों आदि में गरीब, निराश्रित और बीमारों को फल, मिष्ठान वितरण करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला कारागार रोशनाबाद/उप कारागार रुड़की में कैदियों को भी फल व मिष्ठान वितरित करने के निर्देश दिए। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी