एमबीए, बीटेक और बी फार्मा की परीक्षाएं शुरू

हरिद्वार रामानंद इंस्टीटयूट ऑफ फार्मेसी मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में एमबीए बीटेक व बी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:18 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:10 AM (IST)
एमबीए, बीटेक और बी  फार्मा की परीक्षाएं शुरू
एमबीए, बीटेक और बी फार्मा की परीक्षाएं शुरू

हरिद्वार: रामानंद इंस्टीटयूट ऑफ फार्मेसी मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में एमबीए, बीटेक व बी फार्मा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई। संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने परीक्षा शुरू होने से पहले शिक्षकों और कर्मचारियों को कोविड 19 गाइडलाइन की जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

परीक्षार्थियों व कर्मचारियों को शारीरिक दूरी के मानकों का पालन, मास्क, ग्लव्स व फेस शील्ड आदि का प्रयोग कराया गया। निदेशक वैभव शर्मा ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिग और सैनिटाइजेशन के बाद ही छात्रों की एंट्री कराई गई। केंद्र अधीक्षक मनुज उनियाल व उप केंद्र अधीक्षक रोहित यादव ने सुरक्षा मानकों को परखा। अंकित पाल, अंकित कर्णवाल, नवीन धीमान, अमित सैनी, संदीप बर्मन, दिलशाद, कविता पालीवाल, नैना, संजय, प्रियंका देवी, डॉ. मयंक गुप्ता, सूरज राजपूत साक्षी उनियाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी