बाल दिवस पर हुईं विभिन्न प्रतियोगिता

संवाद सूत्र, लक्सर : क्षेत्र में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 09:10 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 09:10 PM (IST)
बाल दिवस पर हुईं  विभिन्न प्रतियोगिता
बाल दिवस पर हुईं विभिन्न प्रतियोगिता

संवाद सूत्र, लक्सर : क्षेत्र में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में बाल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक आदेश यादव, प्रधानाचार्य राजेश चौधरी, आचार्य अमित कुमार, ऋषिपाल ¨सह, जगपाल ¨सह, संजय ¨सह आदि मौजूद रहे।

नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर में बाल दिवस पर भाषण, रंगोली, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू विद्वान तथा बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्हें बच्चों से विशेष लगाव था। उन्होंने अंग्रेजी भाषा में अनेक पुस्तकें लिखीं, जिनमें डिस्कवरी ऑफ इंडिया तथा ग्लिम्प्स ऑफ व‌र्ल्ड हिस्ट्री प्रमुख हैं। भाषण प्रतियोगिता में सूरज, काजल, व प्राची ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में विशाखा खटाना, रीतू सैनी, वितुल काम्बोज क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। रंगोली में कक्षा 12(अ1) प्रथम, कक्षा 12(अ2) द्वितीय व कक्षा 11(अ) की टीम तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में अदिति, काजल व पायल ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। निबंध प्रतियोगिता में नवनीत कौर, मनप्रीत कौर, मनीषा ने बाजी मारी। पोस्टर प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में साक्षी, आंचल व आदित्य तथा सीनियर वर्ग में पायल, कीर्ति, नेहा अव्वल रही। इस अवसर पर बलराम गुप्ता, प्रमोद कुमार शर्मा, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा नगर के मोंट फोर्ट एकेडमी, आइपी इंटर कॉलेज, केवी इंटर कॉलेज में भी बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

chat bot
आपका साथी