मुख्य बाजार की सड़क पर गड्ढे, पैदल चलना भी मुश्किल

शहर के मुख्य बाजार की सड़क खस्ताहाल है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:08 PM (IST)
मुख्य बाजार की सड़क पर गड्ढे, पैदल चलना भी मुश्किल
मुख्य बाजार की सड़क पर गड्ढे, पैदल चलना भी मुश्किल

संवाद सहयोगी, रुड़की : शहर के मुख्य बाजार की सड़क खस्ताहाल है। सड़क पर केवल गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। जससे वाहन चालकों को तो दिक्कत आती ही है। साथ ही पैदल चलने वालों को भी परेशानी हो रही है। सड़क की इस हालत के कारण यहां के दुकानदार आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि सड़क ठीक कराने के नाम पर पिछले छह माह से महापौर गौरव गोयल व शहर विधायक प्रदीप बत्रा केवल आश्वासन ही दे रहे हैं। लेकिन, सड़क को ठीक नहीं कराया गया है।

पुरानी तहसील चौक से मुख्य बाजार को जाने वाली सड़क सब्जी मंडी चौक तक टूटी पड़ी है। बारिश के बाद गड्ढे और ज्यादा गहरे हो गए हैं। सड़क की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि दोपहिया वाहनों के अनियंत्रित होने की आशंका रहती है। दुकानदारों के अनुसार सड़क की इस खस्ता हालत के कारण उनका कारोबार भी काफी प्रभावित हो रहा है। लोग टूटी सड़क के कारण यहां आने से बचते हैं।

इस मामले में महापौर गौरव गोयल का कहना है कि बरसात का सीजन खत्म होते ही सड़क का काम शुरू दिया जाएगा। फिलहाल सड़क में जहां ज्यादा गड्ढे हैं उन्हें भरवा दिया जाएगा। वहीं विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है कि सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराया जाएगा। व्यापारियों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

----------

परिचर्चा

-----

शहर का मुख्य बाजार होने के बाद भी इसकी दशा ऐसी है कि यहां चलना मुश्किल है। सड़क न बनने से काफी परेशानी हो रही है।

गौरव वर्मा, दुकानदार

----

पूरे शहर में सड़क बनाने व पैच वर्क का काम हुआ। लेकिन, केवल मुख्य बाजार को ही छोड़ दिया। जबकि यह शहर का मुख्य बाजार है।

धर्मवीर गोयल, दुकानदार

------

इस संबंध में महापौर और विधायक से मिले चुके हैं। उनसे यहां तक कहा गया कि यदि बजट नहीं है तो केवल पैच वर्क ही करा दें।

शेखर मित्तल, दुकानदार

------

सड़क की खस्ता हालत को देखकर अनेक लोग मुख्य बाजार में आने से ही कतराने लगे हैं। टूटी सड़क के कारण कई बार लोग गिर जाते हैं।

धर्मवीर, दुकानदार

chat bot
आपका साथी