सर्व समाज के प्रेरणा स्त्रोत थे महंत रामेश्वरदास महाराज

श्रीगुरु सेवक उछाली आश्रम में साकेत वासी महंत रामेश्वर दास महाराज का श्रद्धांजलि समारोह सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरुषों के सानिध्य में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:07 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:07 PM (IST)
सर्व समाज के प्रेरणा स्त्रोत थे महंत रामेश्वरदास महाराज
सर्व समाज के प्रेरणा स्त्रोत थे महंत रामेश्वरदास महाराज

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : श्रीगुरु सेवक उछाली आश्रम में साकेत वासी महंत रामेश्वर दास महाराज का श्रद्धांजलि समारोह सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरुषों के सानिध्य में मनाया गया।

बुधवार को आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के श्रीमहंत रघुमुनि महाराज ने कहा कि साकेतवासी रामेश्वर दास महाराज सर्व समाज के प्रेरणा स्त्रोत थे। जिन्होंने हर वर्ग को साथ लेकर समाज को एक नई दिशा-प्रदान की। राष्ट्रहित में उनके किए गए कार्य समाज को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। श्रीमहंत महेश्वर दास महाराज एवं श्री महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि महापुरुषों का जीवन परोपकार को समर्पित होता है।

उछाली आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत विष्णु दास महाराज ने कहा कि पूज्य दादा गुरु महंत रामेश्वर दास महाराज एक युगपुरुष थे। महंत देवानंद सरस्वती एवं महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि महापुरुष केवल शरीर त्यागते हैं। समाज के मार्गदर्शन के लिए उनकी प्रेरणा सदैव जीवंत रहती है। निर्मल अखाड़े के कोठारी महंत जसविदर सिंह महाराज ने कहा कि निर्मल जल के समान जीवन जीने वाले महंत रामेश्वर दास महाराज के समाज कल्याण में किए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि, महंत प्रह्लाद दास, महंत रघुवीर दास, महंत शिवानंद, स्वामी रवि देव शास्त्री, स्वामी हरिहरानंद, महंत लोकेश दास, स्वामी दिनेश दास, महंत प्रमोद दास, महंत अरुण दास, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, महंत कमल दास, महंत दामोदर दास, महंत दामोदर शरण दास, महंत श्याम प्रकाश, महंत रामजी महाराज, स्वामी ज्ञानानंद शास्त्री, महंत श्रवण मुनि, महंत प्रकाश मुनि, महंत जगदीश मुनि सहित बड़ी संख्या में संत महंत उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी