लोकायुक्त का गठन न होने पर अनिश्चितकालीन धरना

संवाद सूत्र लालढांग राज्य आंदोलनकारी और समाज सेवक परमानंद बलोदी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 08:06 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 08:06 PM (IST)
लोकायुक्त का गठन न होने 
पर अनिश्चितकालीन धरना
लोकायुक्त का गठन न होने पर अनिश्चितकालीन धरना

संवाद सूत्र, लालढांग: राज्य आंदोलनकारी और समाज सेवक परमानंद बलोदी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजकर 15 जनवरी 2021 तक प्रदेश में लोकायुक्त का गठन करने की मांग की है। गठन नहीं होने पर देहरादून में अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी भी दी है।

मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा गया है कि 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने उत्तराखंड विधानसभा में पूर्ण बहुमत से लोकायुक्त विधेयक पारित किया था। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में लोकायुक्त का गठन तीन माह में करने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक उस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे प्रदेश में दिन प्रतिदिन सरकार के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। जीरो टॉलरेंस सरकार में भ्रष्टाचारियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो पा रही है। उल्टा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वालों को सरकार जेल में डाल उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रही है। कहा कि लोकायुक्त की मांग को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी पत्र भेजा गया था, लेकिन बावजूद उसके उत्तराखंड सरकार उनके निर्देशों की भी अनदेखी कर रही है।

chat bot
आपका साथी