शराब के धंधेबाज को कोरोना, मचा हड़कंप

शहर कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा करने वाले एक व्यक्ति को कोरोना हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:15 AM (IST)
शराब के धंधेबाज को  कोरोना, मचा हड़कंप
शराब के धंधेबाज को कोरोना, मचा हड़कंप

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: शहर कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा करने वाले एक व्यक्ति को कोरोना हो गया। हाल के दिनों में उससे शराब खरीदने वालों में हड़कंप मच गया। फिलहाल कोरोना संक्रमित को आइसोलेट कर दिया गया है। जबकि उसके संपर्क में आने वालों की खोजबीन शुरू कर दी गई है।

ब्रह्मपुरी क्षेत्र का एक युवक काफी समय से अवैध शराब का धंधा करता आ रहा है। वह रक्षाबंधन के लिए दो अगस्त को अपनी बहन के घर मुरादाबाद गया था। वहां से अपनी बहन को साथ लेकर हरिद्वार लौट आया। घर आकर कोरोना के लक्षण महसूस होने पर उसने टेस्ट कराया। मंगलवार रात उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ऐसा बताया गया है कि मुरादाबाद से लौटकर उसने शराब बेची थी। युवक को कोरोना होने का पता चलने से शराब खरीदने वालों में होश उड़ गए। रात में ही मेडिकल टीम युवक को अपने साथ ले गई और उसे आइसोलेट कर दिया गया। कोरोना होने के बाद उसके संपर्क में कौन-कौन आया था, इसका पता लगाया जा रहा है। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि जिस युवक को कोरोना हुआ है, वह अवैध शराब बेचने के मामले में कई बार गिरफ्तार हुआ है। हाल के दिनों में उससे कौन-कौन मिला था, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी